2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट | Upcoming Movies List of 2022 -hindifacts.in

Table of Contents

2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट | Upcoming Movies List of 2022

2022 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म
2022 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म

 

दोस्तों जब से कोरोना का माहोल चला है तब से थिएटर और सिनेमाघर बंध पड़े हुए है. लेकिन इसकी वजह से फ़िल्मी जगत भी धीमा पड चूका था. लेकिन अब आपका इन्तेजार ख़त्म होने जा रहा है. क्यूंकि 2022 में बोहोत सारी धमाकेदार मूवीज रिलीज़ होने जा रही है. इस साल आपके चहिते सुपर स्टार्स लेकर आ रहे है एक्शन, ड्रामा,और हँसी से भरपूर फिल्म जिसे देखने के लिए हम अभी से बेताब हे. तो चलिए जानते है 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट के बारे में.

2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट

No.Movies NameRelease Date
1.गंगुबाई कठियावाडी6 जनवरी 2022
2.राधेश्याम14 जनवरी 2022
3.पृथ्वीराज21 जनवरी 2022
4.अटैक26 जनवरी 2022
5.लालसिंह चड्ढा11 फरवरी 2022
6.जयेशभाई जोरदार25 फरवरी 2022
7.बच्चन पांडे04 मार्च 2022
8.शमशेरा18 मार्च 2022
9.भूल भुलैया 225 मार्च 2022
10.राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट01 अप्रैल 2022
11.भेड़िया14 अप्रैल 2022
12.मे डे29 अप्रैल 2022
13.हिरोपंती 229 अप्रैल 2022
14.मैदान03 जून 2022
15.एक विलन रिटर्न्स08 जुलाई 2022
16.आदिपुरुष11 अगस्त 2022
17.रक्षा बंधन11 अगस्त 2022
18.विक्रम वेधा रीमेक30 सितम्बर 2022
19.एनिमल05 अक्टूबर 2022
20.राम सेतु24 अक्टूबर 2022
21.द गुड महाराज17 दिसम्बर 2022
22.गनपथ पार्ट-123 दिसम्बर 2022

दोस्तों 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट तो आपने देख ही ली होगी. तो चलिए अब जानते है 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज के बारे में जानकारी विस्तार से. हमने सभी मूवीज को मुख्य रूप से 4 भागो में विभाजित किया है.जिसमे हमने सभी मूवीज को 3-3 महीनो में बाँट दिया है. चलिए तो अब जानते हो 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज के बारे में.

 

1)जनवरी-मार्च 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट

upcoming movie list of 2022

 

1) गंगुबाई काठियावाडी (6 जनवरी 2022)

Movie NameGangubai Kathiawadi
Movie TypeDrama/Crime
DirectorSanjay Leela Bhansali
Movie CastAlia Bhatt,Shantanu Maheshwari,Vijay Raaz,Indira Tiwari,Seema Pahwa
दोस्तों गंगूबाई कठियावाडी 1960 के आसपास घटित एक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म है. यह फिल्म हकीकत में हुसैन झैदी द्वारा लिखी गई एक पुस्तक (Mafia Queen Of Mumbai) जो 2011 में लिखी गई उसीसे प्रेरित है. फिल्म में गंगूबाई कोठेवाली का रोल आलिया भट्ट करती हुई नजर आती है. युट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. गंगुबाई काठियावाडी फिल्म की स्टोरी गंगुबाई हरिजनदास नाम की स्त्री पर लिखित है. जिसे उसका पति पैसो के लिए गंगुबाई को बेच देता है. फिर आगे चलकर गंगुबाई एक बड़ी हस्ती बनती है.जिनके कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से लेकर पोलिटिकल पार्टी तक होता है. फिल्म का ट्रेलर तो अच्छा है लेकिन अब देखते है,क्या मूवी उतनी ही दिलचस्प होगी या नहीं.

2) राधे श्याम (14 जनवरी 2022)

Movie NameRadhe Shyam
Movie TypeDrama/Historical film
DirectorRadha Krishna Kumar
Movie CastPrabhas, Pooja Hegde
राधेश्याम फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में हमें प्रभास और पूजा हेज लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 1970 की कहानी पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है. फिलहाल फ़िल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, फिर भी प्रभास का कहना है कि यह फ़िल्म एक बार फिर फिल्मजगत के रेकॉर्ड तोड़ने वाली है. हमे इस फ़िल्म का बेसबरी से इंतेजार रहेगा.

3) पृथ्वीराज (21 जनवरी 2022)

Movie NamePrithviraj
Movie TypeDrama/Historical film
DirectorChandraprakash Dwivedi
Movie CastAkshay Kumar,Manushi Chhillar,Sanjay Dutt,Sonu Sood

पृथ्वीराज फिल्म भारत के शूरवीर पृथ्वीराज चौहान के ऊपर बनी है. यह फिल्म सन 1178-1192 तक पृथ्वीराज के दौर में घटित युद्ध पर बनी है. उस समय पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी के साथ युद्ध लड़ते है और उसे हरा देते हैं. यह फिल्म उसी पर आधारित है फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है. और इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार,संजय दत्त,सोनू सूद और मानुषी चिल्लर जैसे दिग्गज अभिनेता दिखाई देंगे. हमें इस फिल्म का इंतजार रहेगा!

4) अटैक (26 जनवरी 2022)

Movie NameAttack
Movie TypeAction
DirectorLakshya Raj Anand
Movie CastJohn Abraham,Jacqueline Fernandez,Rakul Preet Singh
अटैक फिल्म एक एक्शन थ्रिलर मूवी है. यह मूवी लक्ष्यराज आनंद के द्वारा डायरेक्ट की गई है. मूवी में आपको जॉन इब्राहिम,रकुल प्रीत और जैकलीन जैसे फिल्म स्टार देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की स्टोरी कश्मीर में घटित घटना पर आधारित है. जिसमें एक कश्मीरी पंडित का मर्डर हो जाता है और कातिल कोई सुराग नहीं छोड़ता इसी के ऊपर पूरी कहानी चलती है.
 

5) लाल सिंह चड्ढा (11 फरवरी 2022)

Movie NameLaal Singh Chaddha
Movie TypeComedy/Drama
DirectorAdvait Chandan
Movie CastAamir Khan, Kareena Kapoor
दोस्तों लाल सिंह चड्ढा फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट की गई है. इस फिल्म में आपको करीना कपूर और आमिर खान जैसे बड़े एक्टर दिखाई देंगे. फिल्म की स्टोरी 1994 में अमेरिका में बनी फेमस फिल्म फॉरेस्ट गंप से प्रेरित है. मूवी पूरी तरह से ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है.
 

6) जयेशभाई जोरदार (25 फरवरी 2022)

Movie NameJayeshbhai Jordaar
Movie TypeDrama
DirectorDivyang Thakkar
Movie CastRanveer Singh, Shalini Pandey, Boman Irani, Ratna Pathak Shah, Deeksha Joshi
जयेशभाई जोरदार फिल्म एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है.इस फिल्म के डायरेक्टर है दिव्यांग ठक्कर. फिल्म में आपको रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडे दिखाई देंगी. इसके साथ ही फिल्म में बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती कैरेक्टर में दिखाई देंगे. जिसका नाम है जयेश भाई! वैसे फिल्म का नाम तो जयेश भाई जोरदार है. लेकिन क्या वाकई फिल्म जोरदार है या नहीं, उसका पता तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

7) बच्चन पांडेय (04 मार्च 2022)

Movie NameBachchan Pandey
Movie TypeAction/Comedy
DirectorFarhad Samji
Movie CastAkshay Kumar, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez, Arshad Warsi, Pankaj Tripathi, Prateik Babbar, Abhimanyu Singh
दोस्तों बच्चन पांडेय मूवी एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार हमें लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ कृति सनोन और जैकलिन जैसी एक्ट्रेस दिखाई देंगी. इस फिल्म के डायरेक्टर फरहद सामजी है.

8) शमशेरा (18 मार्च 2022)

Movie NameShamshera
Movie TypeDrama/Action
DirectorKaran Malhotra
Movie CastRanbir Kapoor, Vaani Kapoor, Sanjay Dutt
शमशेरा फिल्म एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. जिस के डायरेक्टर करण मल्होत्रा है. फिल्म की स्टोरी आजादी से पहले 1800’s मैं घटित घटना पर आधारित है. जब कुछ लोग आजादी के लिए ब्रिटिश के खिलाफ बगावत करते हैं. फिल्म की स्टोरी उसी के आसपास घूमती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के साथ-साथ वाणी कपूर भी दिखाई देंगी.
 

9) भूल भुलैया 2 (25 मार्च 2022)

Movie NameBhool Bhulaiyaa 2
Movie TypeHorror/Mystery
DirectorAnees Bazmee
Movie CastKartik Aaryan, Tabu, Kiara Advani
दोस्तों भूल भुलैया 2 मूवी इसकी पहली फिल्म भूल भुलैया की तरह कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर अनीस बजमी है. और यह फिल्म भूल भुलैया फिल्म का दूसरा पार्ट है. हालांकि भूल भुलैया टू में अक्षय कुमार दिखाई नहीं देंगे लेकिन इसके बदले में कार्तिक आर्यन, तबु और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.
 

2)अप्रैल-जून 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट

अप्रैल-जून 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट
upcoming movie list of 2022

1) राकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट (01 अप्रैल 2022)

Movie NameRocketry: The Nambi Effect
Movie TypeDrama
DirectorR. Madhavan
Movie CastR. Madhavan, Simran
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म इसरो संस्था में काम करने वाले पूर्व साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है. दोस्तों नंबी नारायण पर देश के साथ गद्दारी के झूठे केस में फसाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. और फिर उन्हें टॉर्चर भी किया जाता है. रॉकेट्री फिल्म 1994 मैं घटित इसी घटना पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर माधवन है. इस फिल्म में लंबी नारायण का किरदार 3 Idiot फिल्म मैं फेमस कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर माधवन करेंगे. जिन्होंने 3 Idiot में फरहान का रोल किया था. इसके साथ ही सिमरन, रंजीत कपूर और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म में नजर आएंगे.

2) भेड़िया (14 अप्रैल 2022)

Movie NameBhediya
Movie TypeComedy Horror
DirectorAmar Kaushik
Movie CastVarun Dhawan, Kriti Sanon, Abhishek Banerjee, Deepak Dobriyal
भेड़िया फिल्म कॉमेडी हॉरर फिल्म है, इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक है, फिल्म की कहानी परियां और दंत कथाओं पर आधारित है, फिल्म में वरुण धवन और कृति सनोन हमें लीड रोल में दिखाई देंगे.

3) मे डे (29 अप्रैल 2022)

Movie NameMayday
Movie TypeDrama Thriller
DirectorAjay Devgn
Movie CastAmitabh Bachchan, Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, Angira Dhar, Boman Irani, Ajey Nagar, Aakanksha Singh
दोस्तों मे डे फिल्म एक ड्रामा थ्रिलर प्रकार की फिल्म है. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही अजय देवगन है. फिल्म में आपको अजय देवगन, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रकुल प्रीत जैसे बड़े अभिनेता दिखाई देंगे. हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा पता नहीं है.

4)हीरोपंती 2 (29 अप्रैल 2022)

Movie NameHeropanti 2
Movie TypeAction
DirectorAhmed Khan
Movie CastTiger Shroff, Nawazuddin Siddiqui, Tara Sutaria
हीरोपंती 2 फिल्म हीरोपंती का दूसरा पार्ट है. यह फिल्म एक्शन रोमांस फिल्म है. फिल्म की स्टोरी हीरोपंती से अलग है. इस फिल्म में एक ऐसे इंसान की कहानी बताई गई है. जो हमेशा लोगों की मदद करता है. फिल्म के लीड रोल में टाइगर श्रॉफ दिखाई देंगे. जो रात को लोगों की मदद करते है. और चोरी तथा किडनैपिंग जैसी वारदातों से लोगों को बचाते है. धीरे धीरे इसकी खबर भारत सरकार को लग जाती है और इसीलिए फिर टाइगर श्रॉफ को रशिया भेजा जाता है एक मिशन पर! इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ का नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी दिखाई देंगी.

5) मैदान (03 जून 2022)

Movie NameMaidaan
Movie TypeDrama/Sport
DirectorAmit Ravindernath Sharma
Movie CastAjay Devgn, Priyamani
मैदान फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के इतिहास से जुड़ी है. फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा है. यह फिल्म 1952 से लेकर 1962 तक इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के ऊपर आधारित है उन्होंने 13 साल तक इंडियन फुटबॉल टीम की कमान संभाली थी. भारत में फुटबॉल टीम की नींव रखने का श्रेय इन्हें ही जाता है. फिल्म में अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव मुख्य किरदार में दिखाई देंगे.

3)जुलाई-सितम्बर 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट

जुलाई-सितम्बर 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट
upcoming movie list of 2022

1) एक विलन रिटर्न्स (08 जुलाई 2022)

Movie NameEk Villain Returns
Movie TypeThriller/Action
DirectorMohit Suri
Movie CastJohn Abraham, Arjun Kapoor, Disha Patani, Tara Sutaria

दोस्तों, यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक विलन फिल्म का दूसरा पार्ट है. लेकिन कहानी बिल्कुल ही अलग है दोस्तों इस फिल्म में आपको जॉन इब्राहिम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया के साथ-साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी.

2) आदिपुरुष (11 अगस्त 2022)

Movie NameAdipurush
Movie TypeMythological
DirectorOm Raut
Movie CastPrabhas, Saif Ali Khan, Kriti Sanon, Sunny Singh

आदिपुरुष फिल्म भारत की पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म को ओम राऊत द्वारा डायरेक्ट किया गया है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है. इस फिल्म में हमें बाहुबली के हीरो प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास राम का रोल और सैफ अली खान लंकेश यानी कि रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में कृति सनोन भी नजर आएंगी.

3) रक्षाबंधन (11 अगस्त 2022)

Movie NameRaksha Bandhan
Movie TypeComedy-Drama
DirectorAanand L. Rai
Movie CastAkshay Kumar, Bhumi Pednekar

रक्षाबंधन फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय है. फिल्म की स्टोरी भाई बहन के बीच का प्यार और लगाव के ऊपर आधारित है. फिल्म में हमें अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर भाई बहन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

4) विक्रम वेधा रिमैक (30 सितम्बर 2022)

Movie NameVikram Vedha Remake
Movie TypeAction Thriller
DirectorPushkar–Gayathri
Movie CastHrithik Roshan, Saif Ali Khan, Radhika Apte

विक्रम वेधा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में रितिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी तेलुगु फिल्म विक्रम वेधा से ली गई है. फिल्म की स्टोरी पुलिस और गैंगस्टर के बीच की है. जिसमें पुलिस गैंगस्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाती है लेकिन वह हाथ नहीं आता है. लेकिन फिर वह गैंगस्टर आत्मसमर्पण करता है. और पुलिस को तीन ऐसी कहानियां बताता है. जिसे सुनकर पुलिस को अच्छे और बुरे मैं फर्क सोचने का नजरिया बदल कर रख देता है.

4)अक्टूबर-दिसम्बर 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट

अक्टूबर-दिसम्बर 2022 में रिलीज़ होने वाली मूवीज की लिस्ट
upcoming movie list of 2022

1) एनिमल (05 अक्टूबर 2022)

Movie NameAnimal
Movie TypeDrama/Action
DirectorSandeep Vanga
Movie CastRanbir Kapoor, Parineeti Chopra, Anil Kapoor, Bobby Deol

दोस्तों एनिमल फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म को संदीप रेड्डी द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म में हमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा जैसी बड़ी हस्तियां नजर आएंगी. फिल्म की कहानी पिता और बेटे के बीच की कहानी है. जिसमें रणबीर बेटे का रोल निभा रहे हैं. लेकिन वह अपने पिता से खुश नहीं है. वहीं दूसरी और बॉबी देओल एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

2) राम सेतु (24 अक्टूबर 2022)

Movie NameRam Setu
Movie TypeAction-Adventure Drama
DirectorAbhishek Sharmaa
Movie CastAkshay Kumar, Jacqueline Fernandez, Nushrratt Bharuccha

फिल्म के नाम के ऊपर से आपको पता चल ही गया होगा कि यह फिल्म किस बारे में है! दोस्तों रामसेतु फिल्म भारतीय पौराणिक कथा रामायण के ऊपर आधारित है. फिल्म की स्टोरी भगवान राम द्वारा समुद्र में बनाए गए पत्थर के पुल पर आधारित है. भगवान राम ने सीता माता को लाने के लिए श्रीलंका तक पत्थर का पुल बनवाया था उसी कहानी पर यह फिल्म आधारित है. फिल्म मे अक्षय कुमार नुसरत और जैकलिन जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है.

3) द गुड महाराजा (17 दिसम्बर 2022)

Movie NameThe Good Maharaja
Movie TypeHistory
DirectorVikash Verma
Movie CastSanjay Dutt, Dhruv Verma, Sharad Kapoor, Preity Zinta, Gulshan Grover

यह फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की स्टोरी गुजरात के जामनगर के महाराजा के ऊपर आधारित है. जिन्होंने विश्वयुद्ध-2 में 1000 लोगों को बचाया था. द गुड महाराजा फिल्म को विकास वर्मा ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म में संजय दत्त, दीपराज राणा के साथ-साथ गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे.

4) गनपथ- पार्ट 1 (17 दिसम्बर 2022)

Movie NameGanapath – Part 1
Movie TypeAction
DirectorVikas Bahl
Movie CastTiger Shroff, Kriti Sanon

गनपथ फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में हमें टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन अपने अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे. मूवी की स्टोरी में टाइगर श्रॉफ एक बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. जिनका जन्म गरीबी में होता है और अपना बचपन फुटपाथ पर बिताते है. और फिर आगे चलकर एक बॉक्सर का रोल निभाते है.

 

Click here to visit our INSTAGRAM_PAGE
Thanks for reading 2022 me release hone wali movies ki list by Hindifcts.in

Leave a Comment