12 Months Name in Hindi & English 2023 | 12 महीनो के नाम हिंदी में
-hindifacts.in
HindiFacts
मार्च 14, 2022
0
12 Months Name in Hindi & English: इंसानों को जो बात जानवरों से अलग बनाती है वो है, हमारे सोचने और चीजो को अच्छे से समजने की क्षमता. और इसी कारण से इंसान ने आदिमानव से लेकर आज के आधुनिक युग तक का सफ़र तय किया है.अपनी सहूलियत के लिए हमने चीजो को नापने के लिए अलग अलग इकाईयों में उन्हें विभाजित किया है. जैसे की समय को नापने के लिए घंटे, मिनिट, और सेकंड. तथा दिनो को नापने के लिए महीने और हफ्तों का उपयोग करते है.
12 Months Name in Hindi
ज्यादातर लोग 12 महीनो के नाम जानते है लेकिन कुछ लोग ,और खासकर छोटे बच्चो को 12 महीनो के नाम हिंदी में पता नहीं होते. इसीलिए हम यह आर्टिकल 12 Months Name In Hindi & English लिख रहे है. जिसकी मदद से आप 12 महीनो के नाम हिंदी में जान रहे होंगे.
12 Months name in Hindi & English | 12 महीनो के नाम हिंदी में
महिना
12 महीनो के नाम
दिन
1
जनवरी
31
2
फरवरी
28/29
3
मार्च
31
4
अप्रैल
30
5
मई
31
6
जून
30
7
जुलाई
31
8
अगस्त
31
9
सितम्बर
30
10
अक्टूबर
31
11
नवम्बर
30
12
दिसम्बर
31
सामान्य कैलेंडर जनवरी महीने में शुरू होता है और दिसम्बर महीने में अंत होता है. इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में बहोत सारी बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होगी जैसे की 12 महीनो के नाम हिंदी में, कौनसे महीने में कितने दिन आते है? 28,30, और 31 का महिना कौनसा होता है, हिन्दू कैलेंडर के 12 महीनो के नाम और 12 Months Name in Hindi & English. तो पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े
Q- फरवरी महीने में कितने दिन होते है? (लिप वर्ष क्या होता है?)
जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की फरवरी महीना 28 दिन का या फिर 29 दिन मेसे कोई भी हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता है की कब फरवरी के महीने में 28 दिन होंगे और कब 29 दिन? तो आईए जानते है!
जब हमारा कैलेंडर बनाया गया था तब वह पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा में लगने वाले समय को ध्यान में रख कर बनाया गया था. और उस हिसाब से देखा जाए तो पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में 365 दिन और 6 घंटो का समय लगता है. अब जब कैलेंडर बनाया गया तब 365 दिन सही तरीके से फिट हो गए थे 12 महीनो में लेकिन 6 घंटे हर साल शेष बच जाते थे.
और इस हिसाब से हर 4 सालों में पूरा 1 दिन शेष बच रहा था. इसी वजह से रचनाकारों ने इस एक दिन को प्रत्येक चौथे साल के फरवरी महिने में जोड़ दिया. इसीलिए 3 सालो तक फरवरी का महिना 28 दिनों का होता है. वहीँ हर अगले चौथे साल में फरवरी महिना 29 दिनों का होता है. जिसे लिप वर्ष के नाम से भी जाना जाता है.
12 Months Name and Days Chart in Hindi
12 Months Name in Hindi
आमतौर पर हम लोग अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से महीनो के नाम याद रखते है. लेकिन पुराने ज़माने में भारत में हिन्दू कैलेंडर का उपयोग लोग महीनो को जानने के लिए किया करते थे. जैसे की अगर 6 महीने पुरे हो गए तो पता चल जाता था की आधा साल खतम हो गया है.और 12 महीने ख़तम होने पर 1 साल ख़त्म हो गया है.
यहाँ हमने अभी तक पढ़ा 12 महीनो के नाम हिंदी में. तथा किस महीने में कितने दिन होते है. इसके अलावा हमने यह भी देखा की लिप वर्ष क्या होता है. लेकिन यह अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से था. अब हम आगे जानेंगे हिन्दू कैलेंडर के बारे में. हिन्दू कैलेंडर में महीनो के नाम अलग होते है. हालाँकि हिन्दू कैलेंडर में भी 12 ही महीने होते है लेकिन यह अंग्रेजी कैलेंडर से बिलकुल अलग होते है. तो आईए अब जानते महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार. Hindu Calendar 12 Months Name in Hindi.
12 महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार (Hindu Calendar Months Name in Hindi)
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनो के नाम
महिना
हिन्दू कैलेंडर अनुसार महीनो के नाम
अंग्रेजी महीनो के नाम
1
चैत्र
मार्च-अप्रैल
2
वैशाख
अप्रैल-मई
3
ज्येष्ठ
मई-जून
4
आषाढ़
जून-जुलाई
5
श्रावण
जुलाई-अगस्त
6
भाद्रपद
अगस्त-सितम्बर
7
आश्विन
सितम्बर-अक्टूबर
8
कार्तिक
अक्टूबर-नवम्बर
9
मार्गशीर्ष
नवम्बर-दिसम्बर
10
पौष
दिसम्बर-जनवरी
11
माघ
जनवरी-फरवरी
12
फाल्गुन
फरवरी-मार्च
दिनों के नाम संस्कृत में Days Name in Sanskrit & Hindi
दिनों के नाम इंग्लिश में
दिनों के नाम हिंदी में
दिनों के नाम संस्कृत में
Monday
सोमवार
इन्दुवासर:
Tuesday
मंगलवार
भौमवासर:
Wednesday
बुधवार
सौम्यवासर:
Thursday
गुरुवार
गुरुवासरः
Friday
शुक्रवार
शुक्रवासरः
Saturday
शनिवार
शनिवासरः
Sunday
रविवार
भानुवासर:
अब तक आपको 12 महीनो के नाम हिंदी में, 12 महीनो के नाम इंग्लिश में, इसके अलावा हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महीनो के नाम और साथ ही दिनों के नाम हिंदी और संस्कृत में आपने पढ़ लिया है. लेकिन अभी 1 चीज बाकि है वो है ऋतुओ के नाम हिंदी में. तो चलिए जानते ऋतु के नाम और साथ ही कौनसे महीने में कौन सी ऋतु आती है.
Season Name in English & Hindi ऋतु के नाम इंग्लिश और हिंदी में
– 1 साल में कुल 12 महीने होते है. महीनो की शुरुआत जनवरी से होती है दिसम्बर में ख़त्म होते है.
Q-3.1 साल में कितने घंटे और मिनट होते है?
– 1 साल में कुल 8760 घंटे होते है. और 525600 मिनट्स होते है.
Q-4. 1 वर्ष में कितने सप्ताह होते है?
– 1 वर्ष में कुल 52 सप्ताह होते है. जिसको गिना जाए तो यह 364 दिन होता है.
Q-5. 30 दिन वाले महीने कौन कौन से है?
-30 दिन वाले कुल चार महीने पाए जाते है.
अप्रैल
जून
सितम्बर
नवम्बर
Q-6. 31 दिन वाले महीने कौन कौन से है?
-31 दिन वाले कुल 7 महीने पाए जाते है.
जनवरी
मार्च
मई
जुलाई
अगस्त
अक्टूबर
दिसम्बर
तो आज हमारे इस लेख “12 Months Name in Hindi-English” और “12 महीनो के नाम हिंदी में” हमने जाना 12 महीनो के नाम हिंदी में, इसके आलावा हिन्दू कैलेंडर महीनो के नाम हिंदी में, तथा हमने विविध ऋतुओं के नाम भी जाने.तो प्रिय पाठको मुजे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख “12 महीनो के नाम हिंदी में” बहुत पसंद आया होगा.अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें निचे लिख कर बता सकते है. लेख पूरा पढने के लिए धन्यवाद.