50 रंगों के नाम हिंदी में | 50 Colors Name in Hindi and English -hindifacts.in

Colours Name in Hindi-English: आपका हार्दिक स्वागत है hindifacts.in वेबसाइट पर. जहाँ आपको मिलता है विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों के जवाब अपनी देशी भाषा हिंदी में. इस लेख में आज हम जानेंगे 50 rangon ke naam hindi mein. 

50 rangon ke naam hindi mein
50 rangon ke naam hindi mein
 
संसार में विविध प्रकार के रंग मौजूद है. प्रकृति में विविध प्रकार के रंगों की मदद से ही हमें अद्भुत खुबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है. बिना रंगों की दुनिया कल्पना करना भी काफी कठिन है. बिना रंगों की दुनिया बिलकुल 19वीं सदी के ब्लैक एंड वाइट टीवी की तरह होती.  प्रिय पाठको हम हररोज नजाने कितने रंगों को देखते है लेकिन कई बार हमें उन रंगों के नाम हिंदी में पता नहीं होते! खास कर छोटे बच्चो को! तो आज हम इस आर्टिकल 50 rangon ke naam hindi mein जानेंगे. इस लेख में सामान्य जीवन में काम आने वाले अधिकतर रंगों के नाम हिंदी में देखेंगे.

 

 

50 रंगों के नाम हिंदी में (colours name in hindi and english with pictures)

क्रमरंगों के नाम इंग्लिश मेंरंगों के नाम हिंदी मेंरंगों के चित्र
1Amberभूरा पीला रंगभूरा पीला रंग (Amber color)
2Azureआसमानी रंगआसमानी रंग (Azure color)
3Beigeगहरा पीलागहरा पीला (Beige color)
4Blackकालाकाला (Black color)
5Blueनीलानीला (Blue color)
6Bronzeपीतल रंगपीतल रंग (Bronze color)
7Brownभूराभूरा (Brown color)
8Chartreuseचार्टरेस रंगचार्टरेस रंग (Chartreuse color)
9Clayमिट्टी जैसा रंगमिट्टी जैसा रंग (Clay color)
10Coralमूंगा रंगमूंगा रंग (Coral color)
11Cyanहरिनीलहरिनील (Cyan color)
12Dark Blueगहरा हरा रंगगहरा हरा रंग (Dark Blue color)
13Dark Greenगहरा हरा रंगगहरा हरा रंग (Dark Green color)
14Dark Redगहरा लाल रंगगहरा लाल रंग (Dark Red color)
15Forest Greenवन हरा रंगवन हरा रंग (Forest Green color)
16Goldenसुनहरासुनहरा (Golden color)
17Grapeअंगूर का रंगअंगूर का रंग (Grape color)
18Greenहराहरा (Green color)
19Green Yellowहरा पिलाहरा पिला (Green Yellow color)
20Greyग्रे (धुमैला)ग्रे (धुमैला) (Grey color)
21Indigoजामुनीजामुनी (Indigo color)
22Ivoryहाथीदांत रंगहाथीदांत रंग (Ivory color)
23Light Blueहल्का नीलाहल्का नीला (Light Blue color)
24Light Greenहल्का हराहल्का हरा (Light Green color)
25Light Yellowहल्का पीला रंगहल्का पीला रंग (Light Yellow color)
26Limeचूने का रंगचूने का रंग (Lime color)
27Magentaगहरा गुलाबी रंगगहरा गुलाबी रंग (Magenta color)
28Maroonकरौंदिया या भूरा लाल रंगकरौंदिया या भूरा लाल रंग (Maroon color)
29Metallicधातुमय रंगधातुमय रंग (Metallic color)
30Mintटकसाल रंगटकसाल रंग (Mint color)
31Mustardसरसोंसरसों (Mustard color)
32Navy Blueगहरा नीलागहरा नीला (Navy Blue color)
33Off Whiteधूमिल सफ़ेदधूमिल सफ़ेद (Off White color)
34Oliveजैतून का रंगजैतून का रंग (Olive color)
35OrangeनारंगीOrange (नारंगी color)
36Orange Redहल्का लालहल्का लाल (Orange Red color)
37Pea greenमटर हरितमटर हरित (Pea green color)
38Pinkगुलाबीगुलाबी (Pink color)
39Plumबेर रंगबेर रंग (Plum color)
40Purpleबैंगनीबैंगनी (Purple color)
41Redलाललाल (Red color)
42Rubyगहरा लाल रंगगहरा लाल रंग (Ruby color)
43Rustजंग रंगजंग रंग (Rust color)
44Silverचांदी जैसा रंगचांदी जैसा रंग (Silver color)
45Tealहरे रंग की छायादारहरे रंग की छायादार (Teal color)
46Turquoiseफ़िरोज़ाफ़िरोज़ा (Turquoise color)
47Violetहलके नीले रंगहलके नीले रंग (Violet color)
48Wheatगेहूँ रंगगेहूँ रंग (Wheat color)
49Whiteसफ़ेदसफ़ेद (White color)
50yellowपीलापीला (yellow color)

50 रंगों के नाम हिंदी में विडियो (Colours Name in Hindi Video)

तो यहाँ पर हमने टेबल के स्वरूप में 50 रंगों के नाम हिंदी में देखे. मुजे उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा. आपकी सहूलियत के लिए हमने एक यु ट्यूब विडियो को भी यहाँ प्रस्तुत किया है जिससे आप विडियो के स्वरूप में भी रंगों के नाम हिंदी में सिख सके.
 
मुख्य रूप से रंगों को 3 भागो में विभाजित किया जाता है.
  1. प्राथमिक रंग
  2. द्वितीयक रंग
  3. विरोधी रंग

1)प्राथमिक रंग किसे कहते है?

प्राथमिक रंग उसे कहते है जो रंग किसी भी रंग का मिश्रण किए बिना प्राप्त होते हो. इन प्राथमिक रंगों का प्रयोग करके हम बाकीके विविध प्रकार के रंग बना सकते है. प्राथमिक रंग में 3 रगों का समावेश होता है.
  • लाल (Red)
  • हरा (Green)
  • नीला (Blue)

2)द्वितीयक रंग किसे कहते है?

जिन रंगों का निर्माण प्राथमिक रंगों का प्रयोग करके बनाया जाता है उन्हें द्वितीयक रंग कहा जाता है. जैसे की आप निचे देख सकते हो.
Colors Name in Hindi and English
रंगों के नाम हिंदी में
 

3)विरोधी रंग किसे कहते है?

जिन रंगों का निर्माण प्राथमिक और द्वितीयक रंगों के मिश्रण से बनता है उन्हें विरोधी रंग माना जाता है.
 

F&Q:-

 
1.12 कलर कौन कौन से हैं?
– 12 रंगों के नाम हिंदी में
  • सफ़ेद (White)
  • काला (Black)
  • नीला (Blue)
  • पिला (Yellow)
  • हरा (Green)
  • लाल (Red)
  • गुलाबी (Pink)
  • भूरा (Brown)
  • बैंगनी (Purple)
  • नारंगी (Orange)
  • सुनहरा (Golden)
  • ग्रे (धुमैला) (Grey)
2.मिंट कौन सा कलर है?
– मिंट का हिंदी अर्थ होता है पुदीना. पुदीना एक औषधीय होती हे जिसे अलग अलग तरीके से खाने के उपयोग में लिया जाता है. मिंट कलर भी इसी की तरह होता है. यह हरा और सफ़ेद रंग का मिश्रण होता है.
 
3.ब्लू कलर कितने प्रकार के होते हैं?
– वैसे तो इसका कोई सटीक जवाब नहीं हो सकता क्यूंकि ब्लू कलर की सफ़ेद रंग के अलग अलग मिश्रण से असंख्य प्रकार प्राप्त किए जा सकते है. लेकिन फिरभी एक वेबसाइट के मुताबिक ब्लू कलर 260 प्रकार के होते है. source: 260 Types of Blue Color  
 
4.टोटल कितने कलर होते हैं?
– एक रिसर्च में निष्कर्ष निकला हे की चला है हमारी आँखे 10 मिलियन से भी अधिक प्रकार के रंगों को देख और समझ सकते है. source: How to Determine How Many Colors Exist in the World
 
5.इंग्लिश में कितने रंग होते हैं?
– यह सवाल थोडा हास्यपद है क्यूंकि जितने कलर हिंदी में होंगे उतने ही कलर इंग्लिश में भी होंगे बस फर्क इतना होगा की यहाँ पर इंग्लिश में उस कलर का नाम अलग होगा और हिंदी में अलग होगा.
 
तो प्रिय पाठको मुजे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख 50 रंगों के नाम हिंदी में (50 Colors Name in Hindi and English) आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो आप हमें निचे कमेंट में लिखकर बता सकते है. लेख पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

12 कलर कौन कौन से हैं?

सफ़ेद (White)
काला (Black)
नीला (Blue)
पिला (Yellow)
हरा (Green)
लाल (Red)
गुलाबी (Pink)
भूरा (Brown)
बैंगनी (Purple)
नारंगी (Orange)
सुनहरा (Golden)
ग्रे (धुमैला) (Grey)

मिंट कौन सा कलर है?

मिंट का हिंदी अर्थ होता है पुदीना. पुदीना एक औषधीय होती हे जिसे अलग अलग तरीके से खाने के उपयोग में लिया जाता है. मिंट कलर भी इसी की तरह होता है. यह हरा और सफ़ेद रंग का मिश्रण होता है.

ब्लू कलर कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो इसका कोई सटीक जवाब नहीं हो सकता क्यूंकि ब्लू कलर की सफ़ेद रंग के अलग अलग मिश्रण से असंख्य प्रकार प्राप्त किए जा सकते है. लेकिन फिरभी एक वेबसाइट के मुताबिक ब्लू कलर 260 प्रकार के होते है.

टोटल कितने कलर होते हैं?

एक रिसर्च में निष्कर्ष निकला हे की चला है हमारी आँखे 10 मिलियन से भी अधिक प्रकार के रंगों को देख और समझ सकते है.

इंग्लिश में कितने रंग होते हैं?

यह सवाल थोडा हास्यपद है क्यूंकि जितने कलर हिंदी में होंगे उतने ही कलर इंग्लिश में भी होंगे बस फर्क इतना होगा की यहाँ पर इंग्लिश में उस कलर का नाम अलग होगा और हिंदी में अलग होगा.

रंगों को कितने भागों में विभाजित किया गया है?

मुख्य रूप से रंगों को 3 भागो में विभाजित किया जाता है.
प्राथमिक रंग
द्वितीयक रंग
विरोधी रंग

प्राथमिक रंग किसे कहते है?

प्राथमिक रंग उसे कहते है जो रंग किसी भी रंग का मिश्रण किए बिना प्राप्त होते हो. इन प्राथमिक रंगों का प्रयोग करके हम बाकीके विविध प्रकार के रंग बना सकते है. प्राथमिक रंग में 3 रगों का समावेश होता है.
लाल (Red)
हरा (Green)
नीला (Blue)

द्वितीयक रंग किसे कहते है?

जिन रंगों का निर्माण प्राथमिक रंगों का प्रयोग करके बनाया जाता है उन्हें द्वितीयक रंग कहा जाता है. जैसे की आप निचे देख सकते हो.

विरोधी रंग किसे कहते है?

जिन रंगों का निर्माण प्राथमिक और द्वितीयक रंगों के मिश्रण से बनता है उन्हें विरोधी रंग माना जाता है.

Leave a Comment