50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य -hindifacts.in

hindifacts.in वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है. हमारा पूरा ब्रम्हांड अतरंगी चीजो से भरा पड़ा है. आप जहाँ भी नजर घूमाओगे कुदरत की हर एक चीज में आपको अविश्वनीय रोचक तथ्य मिल जाएँगे. दुनिया की हर एक चीज में कुछ न कुछ रहस्य छिपे हुए है. जैसे की क्या आपको पता है? केचुए अपने वजन का 3 से 4 गुना अधिक खाना हररोज खाते है. तो बने रहीए हमारे साथ आखिर तक और हम जानेंगे ऐसे ही 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य Unbelievable facts in Hindi 2023.

10 Unbelievable facts in Hindi 2023

1. दुनिया में इन्सान एक मात्र ऐसा प्राणी है जिसका दिमाग समय के साथ साथ सिकुड़ता है. जिसकी वजह से आगे चल कर अल्जाइमर और डाइमेंशिया जैसी बीमारियाँ हो सकती है. इन बीमारियो में इन्सान अपनी सोचने और याद रखने की क्षमता धीरे धीरे खोने लगता है.

2. नई कार में जो सुगंधिदार सुगंध आती है वो दरअसल कार की नहीं बल्कि 50 से भी अधिक केमिकल की स्मेल होती है. इस तरह के केमिकल्स को कंपनिया अक्सर नेल पोलिश और पेट्रोलियम पदार्थो में ज्यादा उपयोग करती है.

3. नाक बंध करके हम्म्म्म बोलना असंभव है. क्योंकि इसको बोलने के लिए नाक मेसे हवा बहन निकलना जरुरी है. कोशिश करके हमरे निचे कमेन्ट में लिखकर बताओ.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023

10 Unbelievable facts in Hindi 2023

4. अब तक का दुनिया का सबसे लम्बा इन्सान अमेरिका में पाया गया था. जिसकी कुल लम्बाई तक़रीबन 8 फीट 11 इंच लम्बी थी. इसका नाम रोबर्ट वाडलो था. जिसकी आगे चलके सन 1940 में उसकी मृत्यु हो गई थी दिमाग में रहने वाली पित्युरी ग्रंथि सामान्य आकर से ज्यादा बढ़ने की वजह से.

5. Guinness Book Of World Record नाम की बुक के बारे में सभी ने सुना है. लेकिन क्या आपको पता है की, पब्लिक लाइब्रेरी से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्ही की बुक की है जो उन्ही की बुक में दर्ज है।

6. दुनिया का सबसे पुराना लकड़े का पहिया आजसे लगभग 5000 साल पुराना है.

7. घर में पाए जाने वाली धुल में अधिकतर धुल हमारे शरीर के कोष होते है. आप को जानकर हैरानी होगी की हमारे शरीर से हर घंटे लगभग 200 मिलियन डेड स्किन सेल शरीर से गिरते है.

8. पिरामिड नाम सुनकर हमें लगता है है की सबसे ज्यादा पिरामिड इजिप्त में है. लेकिन हकीकत में दुनिया में सबसे ज्यादा पिरामिड सूडान देश में है. इजिप्त में 138 पिरामिड है वहीँ सूडान में तकरीबन 255 पिरामिड मौजूद है.

9. पृथ्वी के अन्दर इतना जयादा सोना मौजूद है की अगर उसे हम बहार निकाले तो हम पूरी पृथ्वी को सोने की चादर से ढक सकते है.

10. दुनिया में लोग हरसाल तक़रीबन 1 बिलियन मेट्रिक टन से भी अधिक खाना वेस्ट करते है. हालही में एक इंटरनेशनल संस्था ने फ़ूड वेस्ट इंडेक्स 2021 में निकाला था जिसमे तक़रीबन 54 देशो को शामिल किया गया था. इस रिपोर्ट की अगर हम माने तो दुनिया में सबसे ज्यादा खाना वेस्ट घरो मेसे आता है. तक़रीबन 61%, और उसके बाद रेस्टोरेंट वाले 26 % और शब्जी मंडी वाले 13% खाना वेस्ट करते है.

20 Unbelievable facts in Hindi 2023

11. पृथ्वी पर तो हर साल ढेर सारे भूकंप आते है ये बात हम सभी को पता है लेकिन क्या आपको पता है की चाँद पर भी भूकंप आते है. तो हैना काफी रोचक तथ्य.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

10 Unbelievable facts in Hindi 2023

12. ज्यादातर बारिश के मौसम में पाए जाने वाले घोंघा को आपने जरुर देखा होगा ये जिव बोहोत ज्यादा स्लो होते है. लेकिन रोचक बात ये है की यह प्राणी लगातार 3 साल तक की नींद ले सकते है.

13. सभी लोगो को पता होगा की डॉलफिन के पास दूर से आवाज की मदद से पानी में चीजो की दुरी और उसके आकार का पता लगा सकती है. लेकिन क्या आपको पता है? इन डॉलफिन का उपयोग दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान भी किया गया था. दुसरे विश्वयुद्ध के दौरान इनका प्रयोग पानी में दुश्मनों का पता लगाने के लिए हुआ था.

14. क्या आपको पता है की गांधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती में बाँध कर रखते थे। वह उन्हें केवल खाना खाते समय ही लगाया करते थे.

👉यह भी पढ़े– 25 amazing facts in Hindi about life 2022

15.अगर किसी पुरुष को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते हैं, लेकिन माफ़ नहीं करते। लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो माफ़ कर देती हैं, लेकिन भूलती नहीं है.

16. हम जितना ज्यादा दूसरों पर खर्च करते हैं उतने ज्यादा खुश रहते हैं. और 90% लोग अक्सर मैसेज़ में वो चीज़े लिखते हैं जिन्हें वो कह नही सकते.

17. एक रोचक तथ्य यह भी है की, आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद हैं क्यूंकि, वह गाना आपकी ज़िंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा हुआ होता हैं.

18. क्या आपको पता है कि दुनिया में हर रोज़ 15 मिलियन सिगरेट पी जाती हैं, जो एक हैरानी की बात है.

19. ताश तो सभी खेलते है, लेकिन कभी इस बात पर किसी ने ध्यान दिया है कि पत्तों में लाल पान के King (बादशाह) की मूंछे नहीं होती, बाकी सब बादशाह की होती हैं.

20. शुरुआत में ATM का पिन 6 अंक का होता था, लेकिन ATM आविष्कारक की बीवी को केवल 4 अंक ही याद रहते थे, इसलिए इसे 4 अंक का कर दिया गया था.

30 Unbelievable facts in Hindi 2023

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

30 Unbelievable facts in Hindi 2023

21.यदि आप कॉकरोच का सिर काट देते है, तब भी वह हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. 1 हफ्ते बाद भी उसकी मौत सिर कटने की वजह से नहीं होती, बल्कि भूख की वजह से होती है.

22. अनेको खोजों से यह साबित हो चुका है कि बुद्धिमान लोग अक्सर अपने आप से बात करते है, आप भी उनमे से एक है क्या? अगर हाँ तो हमें निचे कमेंट कर के जरुर बताइए.

23. क्या आपको पता है की इंसानों का दिमाग किसी भी चीज को सोचने के लिए लगभग 10 वाट जितनी उर्जा का प्रयोग करता है. लेकिन फिर भी हमें दर्द नहीं होता. हैना ये काफी कमाल की बात.

 

👉यह भी पढ़े– 50 amazing facts of the World in Hindi

24. यह बात जानकर आपको अजीब लगेगा लेकिन, एक इंसान अपनी जिंदगी के लगभग 2 हफ्ते वो ट्राफिक लाइट के सामने बैठने में बिता देता है. 

25. दुनिया की सबसे महंगी बनाई जाने वाली फिल्म का नाम Pirates of the caribbean है जिसका टोटल बजट लगभग 375 मिलियन $ था. यह मूवी फेमस एक्टर जोनी डेप की अद्भुत एक्टिंग और अच्छी स्टोरी के लिए प्रसिद्ध है. 

26. दुनिया में आइसलैंड मात्र एक ऐसा देश है जहाँ पर एक भी मच्छर नहीं पाए जाते है. असल में यहाँ का तापमान इतना कम है की वहां पर मच्छर का अस्तित्व असंभव है. 

27. शायद आप जानकर हैरान हो जाओगे लेकिन शहद यानि की Honey मधुमक्खी के उलटी से बनता है.

28. आप जाने अनजाने में 1 मिनट में लगभग 20 बार अपनी आँखे झपकाते है. और अगर कोशीस करेंगे तो आप 1 सेकंड में लगभग 5 बार अपनी पलकों को झपका सकते हो.

29.आधा घंटा पौधों की देखभाल करने से मानसिक तनाव और मेन्टलस्ट्रेस से उतनी ही मुक्ति मिलती है, जितना कमरे में एक Interesting book की Study करने से मिलती हैं.

30. क्या आप जानते है की, कोरिया देश में ऑक्टोपस नामके समुद्री जिव को जिन्दा खाया जाता है!

40 Unbelievable facts in Hindi 2022

31. बेलीज देश का राष्ट्रीय झंडा दुनिया का सबसे ज्यादा रंग धारण करने वाला राष्ट्रीय झंडा है. इस झंडे में 12 अलग-अलग प्रकार के रंग मौजूद है.

32. “टीम बर्न ली” नाम के इंसान ने दुनिया का सबसे पहला वेब ब्राउज़र यानी कि वर्ल्ड वाईड वेब की खोज किया था.

33. लियोनार्डो द विंची द्वारा बनाई गई “साल्वेटर मुंडी पेंटिंग” दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग है। जिसकी कीमत 450 मिलियन डॉलर है।

34. फ्रांस देश दुनिया का नंबर वन देश है जिसे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा बार देखा गया है. साल 2018 तक लगभग 90 मिलियन लोगो ने फ्रांस देश की मुलाकात ली है.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

40 Unbelievable facts in Hindi 2023

35. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है. तुलना के लिए आपको बता दे कि, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 93 मीटर है.

36. साइंटिस्ट के हिसाब से हमारे आंसू हमारे रोने के पीछे का कारण बता सकते है. अगर आपके आंसू की पहली बूंद आपकी राइट आंख से गिरता है तो वह खुशी के होते है नही तो अगर लेफ्ट आंख से गिरे तो दुःख के होंगे.

37. पुरुषो की तुलना में महिलाओ के शारीर पर दुगना दर्द होता है, लेकिन उनके पास दर्द सहन करने की क्षमता अधिक होती है.

38. आपने बहुत सारे सपने देखे होंगे. लेकिन आपने कभी भी अपने आप को सपने में पढ़ते हुए नहीं देखा होगा. क्यूंकि यह पॉसिबल नहीं है.

39. साईकोलोजी के अनुसार पहले जन्म लेने वाले बच्चे का आई-क्यू अपने भाई-बहन से ज्यादा होता है.

40. क्या आपको पता है, बिच्छू बिना साँस लिए तकरीबन 6 दिनों तक जिन्दा रह सकता है. तो हैना यह काफी कमाल की बात.

50 Unbelievable facts in Hindi 2022

41. दोस्तों हिटलर को सन 1939 में नोमिनेट किया गया था नोबेल पुरस्कार के लिए. जैसा की हमें पता है, नोबेल पुरस्कार दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्टित पुरस्कार माना जाता है. जिसे किसी इन्सान को तब दिया जाता है जब कोई इंसान अपने क्षेत्र में मानवजीवन के लिए कुछ बड़ा काम करता है.

42. आफ्रिका के जंगलो में पाए जाने वाले Acasia (अकेसिया) नामके झाड़ एक दुसरे से बाते करते है. एक दुसरे के साथ बात करने के लिए ये सारे पेड़ एक खास प्रकार की गेस यानि की वायु का इस्तेमाल करते है. यह गेस दुसरे पेड़ को टेनिन नामके जहरीले पदार्थ को छोड़ने का संकेत देते है. जो इन पेड़ो की सुरक्षा करते है जानवरों से बचाने के लिए.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

30 Unbelievable facts in Hindi 2023

43. दुनिया की सबसी लम्बी दीवाल “ग्रेट वोल ऑफ़ चाइना” को पूरा चलने के लिए 18 महीने तक लगते है. यह दिवाल 8046 किलोमीटर लम्बी है. और अगर आप सिर्फ ऐसे ही घूमना चाहते हो तो 1-2 दिन में ऊपर ऊपर से घूम सकते हो. तथा जो लोग प्रोफेशनल पहाड़ चढाकु होते है उनको 3-4 महीने लगते है.

44. जयपुर के एक होटल में बाहुबली नामकी 8 किलो की थाली खाने के लिए दी जाती है. जिसे अगर कोई व्यक्ति 40 मिनट में ख़त्म कर देता है तो उसे 7 लाख रूपए का इनाम दिया जाता है. 

45. साइकोलॉजी के अनुसार, किशोर अवस्था में लडकीयाँ और लड़के किसी और के गलत प्यार में सबसे  बसे अधिक पड़ते है क्यूंकि वह इन दिनों में प्यार और आकर्षण के बिच में फर्क नहीं समझ पाते.

46. दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप ब्लैक माम्बा है जो 1 घंटे में तक़रीबन 17 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है. तो हैना ये काफी खतरनाक फैक्ट!

47. करीब 1 अरब लोग आज भी भूखे ही सोएंगे. मेरी आपसे एक गुज़ारिश है कि खाने को बर्बाद न करें. उतना ही लो थाली में, कि व्यर्थ ना जाएँ नाली में.

48. हर दिन करीब 2 अरब 25 करोड़ काॅफी के कप पीएँ जाते है. शहद का एक चम्मच, 12 मधुमक्खियों का जिंदगीभर का काम है.

49. 100 बार हंसना दिन में 15 मिनट साइकिल चलाने के बराबर है.

50. यदि आप पाइनएप्पल का एक टुकड़ा मुँह में रखोगे तो ये आपको ही खाना शुरू कर देगा. क्योकिं इसमें एक ऐसा प्रोटीन होता है जो मांस को घटाता है.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2022

51. चीन की फिल्मों और टीवी में टाइम ट्रेवल की घटनाएँ बैन है.

52. गैस सिलेंडर में बरी जाने वाली गेस बिना गंध की होती है. स्मेल तो जान बूझकर एड की जाती है ताकि लिकेज़ होने पर पता चल सकें.

50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य

30 Unbelievable facts in Hindi 2023

53. मोबाइल बनाने वाले ग्राहम बेल ने ‘hello’ की बज़ाय ‘ahoy’ शब्द का सुझाव दिया था. लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान ही नही दिया.

54. इंडोनेशिया देश में ‘Ayam Cemani’ नाम का चिकन है. ये इंडोनेशिया की एक बहुत ही दुर्लभ चिकन प्रजाति है. इसका हर अंग काला है. मतलब, पंख से लेकर टाँगो तक, नाखूनों से लेकर जीभ तक, मीट से लेकर हड्डियों तक सब कुछ बिल्कुल काला है. इसके चिकन की कीमत $1999 (1.30 लाख) से $2500 (1.62 लाख) तक है. ऐसा ही एक मुर्गा मध्यप्रदेश में भी है जिसका नाम KadakNath  है.

55. जिराफ एक दिन का 80 फीसदी वक्त खाने में बिताते हैं।

56. जंग के मुकाबले मच्छरों के काटने से ज्यादा मौतें होती हैं।

57. अगर पृथ्वी का चाँद नहीं होता तो पृथ्वी का एक दिन लगभग 30 घंटे का होता.

58. MicroSoft कंपनी का नाम पहले Micro-Soft रखा गया था, लेकिन बाद में बदल लिया और इसकी शुरूआत New Mexico से की गई थी.

59. किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनानें लगते हैं इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएं.

60. जब कोई कहता हैं कि आपसे एक प्रश्न पूछना हैं तो हाल ही में किए गए सारे बुरे काम एक मिनट के अंदर याद आ जाते हैं.

तो दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल “50+ Unbelievable facts in Hindi 2022” आपको पसंद आया होगा. अगर आपका कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो हमें निचे कमेंट में लिखकर जरुर बताईए.

FOLLOW US ON:- INSTAGRAM
FOLLOW US ON:- YOUTUBE

👉REFERENCE WEBSITES:

1 thought on “50+ Unbelievable facts in Hindi 2023 | 50+ अविश्वसनीय रोचक तथ्य -hindifacts.in”

Leave a Comment