monalisa painting history in Hindi | monalisa ki painting ka rahasya in hindi
दोस्तों आपने भी कई बार इंटरनेट पर और भी बहुत सारी जगहों पर इस अजीब लड़की की तस्वीर देखि होगी और आपके इस छोटे से दिमाग में ये सवाल जरुर आया होगा की आखिर ये मोनालिसा कौन थी? monalisa painting history in Hindi या फिर monalisa ki painting ka rahasya in hindi अगर आपको भी जानना है इस अनोखी monalisa painting के रहस्य को तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढना यहाँ पर आपको और भी कई सारी रोचक जानकारी जाननें को मिलेंगी!
monalisa painting history in hindi
|
1.मोनालिसा कौन थी?
2.(मोनालिसा का इतिहास)monalisa painting history in hindi
3.कहाँ गए लिसा और फ्रांसिस्को ?
4.monalisa ki painting ka rahasya in hindi
monalisa ki painting ka rahasya in hindi |
ज्यादातर लोग मोनालिसा का नाम इंग्लिश में गलत लिखते है इसका असली नाम monna lisa है. जहा इटेलियन की माने तो इसका मतलब “my lady lisa“ होता है.
monalisa painting का आकार सिर्फ 30-21 इंच है और इसका वजन 8 kg के आसपास है.
सन 1852 में एक लुक मस्पेरो
नामके आर्टिस्ट ने 4 थी मंजिल से छलांग लगा दी थी. सिर्फ monalisa painting की वजह से.
दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती painting इसी को मन जाता है जिसकी कीमत लगभग 2.5 बिलियन डॉलर की है.
फ्रेंच के एक नियम के मुताबिक monalisa painting को इतनी ज्यादा कीमत होने के बावजूद इसे बेच नहीं सकते है. क्यों की अब ये वहा की दिलो में बस चुकी है.
1951 में किसी आदमी ने इस painting पर पत्थर फेंका था जिसकी वजह से उसके हाथो के पास स्क्रेच आ गया है. इसि वजह से इस painting को एक खास प्रकार के सिक्योरिटी रुम में रखा गया है. जिसकी अनुमानत लगत तक़रीबन 50 करोड़ से अधिक है.
एक खास बात ये भी है की लियोनार्डो दे विंसी ने जिस रंगों इस्तेमाल किया था. इस painting उन लेयर्स की मोटाई हमारे बालो से भी कम है लेकिन इतनी पतली लेयर के बावजूद भी ये painting 500 सालो बाद भी उतनी ही सुन्दर है.
सन 1911 में monalisa painting को जिस संग्रहालय में रखा गया था वहा से ये अचानक गुम हो गई थी जोकि 10 साल बाद वापस उसी जगह पर पी गई.
अगर आप इस painting को ध्यान से देखोगे तो इस्कि स्माइल हिलती हुई नजर आएगी. इसके पिछेका कारन हमारे ब्रेन में छुपा हुआ है और जहा पर हमर फोकस होता है वैसे ही ब्रेन respond करता है.
सबसे ज्यादा कुतूहल फ़ैलाने वाली बात है की इस painting में monalisa की eyebrow नहीं है. इसके पीछे का राज भी अभी तक कोई नहीं जनता है हलाकि इसके पीछे भी कई बाते बनाई गई है लेकिन किसी के पास कोई ठोस साबुत नहीं है.
5.monalisa painting price(मोनालिसा पेंटिंग की कीमत क्या है?)
6.मोनालिसा पेंटिंग फेमस क्यों है?(why monalisa painting is so famous in hindi)
इसके साथ ही इसके विश्व प्रशिध्धि के पीछे का राज इस चित्र में छुपी हुई हंसी भी है.अगर आप इसे ध्यान से देखोगे तो आपको ये स्त्री थोड़ी मुस्कुराते हुए दिखेगी जो की इसे और भी खास बनती है.
अगर दूसरी चीजो की बात करू तो इसे महान कलाकार ने बनाया है ये भी एक वजह है और उसके साथ ही सन 1911 में ये पेंटिंग museum में से गायब हो गई थी जोकि 10 साल बाद वापस आ गई जिसकी वजह से भी इसे विश्व प्रसिध्धि प्राप्त हुई.
तो दोस्तों अगर आप भी कभी पेरिस घुमने के जाओ तो लुव्रे संग्रहालय में स्थापित दुनिया की सबसे खास monalisa painting को देखना बिलकुल भी मत भूलना! अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया तो share भी जरूर करे!
7.मोनालिसा पेंटिंग किसने बनाई थी?
8.मोनालिसा का जन्म कब हुआ था?
9.मोनालिसा कहाँ की रहने वाली थी?
10.मोनालिसा कहाँ संग्रहित है?
आपने आज जाना,
- monalisa painting history in Hindi
- monalisa ki painting ka rahasya in hindi
- why monalisa painting is so famous in hindi
F&Q:
मोनालिसा पेंटिंग की कीमत क्या है?
मोनालिसा पेंटिंग की कीमत 2018 में बढ़ कर तक़रीबन $830 मिलियन की हो चुकी है.
मोनालिसा पेंटिंग किसने बनाई थी?
monalisa painting को एक महान लेखक अविष्कारक और बहुत ही फेमस कलाकार “लियोनार्डो दी विंची”के द्वारा 16वीं सदी में इस.1503 से लेकर 1517 तक बनाई गई थी.
मोनालिसा का जन्म कब हुआ था?
दोस्तों जब monalisa painting बनी थी तब शायद किसी को अंदाजा भी नहीं होगा की आगे चल कर यह पेंटिंग इतनी ज्यादा फेमस और चर्चित हो जाएगी. और अगर हम मोनालिसा के जन्म के बारे में बात करे तो अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हे.
मोनालिसा कहाँ की रहने वाली थी?
मोनालिसा इटली की रहने वाली थी.
मोनालिसा कहाँ संग्रहित है?
मोनालिसा पेंटिंग पेरिस के लुव्रे संग्रहालय में संग्रहित किया गया हे. तो दोस्तों अगर आप भी कभी पेरिस घुमने जाओ तो लुव्रे संग्रहालय में रखी मोनालिसा पेंटिंग को देखने का मौका मत गवाना.
BAHUT HI ACHHI POST HAI SIR KEEP UPLOADING.
Agar mujhe ye painting mili to mai yahi janna chahungi ki kya ye koi lady thi ya maine suna h ki jo painter hain unhone apne aap ko hi banaya h to yahi question hai mera ki akhi kon h ye aur mai ye bhi suni hun ki is painting me ye raaj bhi h ki agar koi haste huye dekhe to ye bhi hasti huyi najar ayegi aur agar udaas koi dekhe to ye udaas dikhegi. ?
Question to bahot hain?
ha ye sare saval muze bhi he…aur mebhi chahunga ki jindagi me ek bar is painting ko jarur dekhna chahunga! sukriya comment comment karne ke lie.