ABOUT US
About
AUTHOR & FOUNDER OF HindiFacts.in
आपका हार्दिक स्वागत है
www.HindiFacts.in में
।– जहाँ पर आपको मिलता हे
विज्ञान से जुड़े अनोखे तथ्यों और रहश्यो की जानकारी वोभी अपनी देशी भाषा हिंदी में.HindiFacts - NO.1 वेबसाईट vigyan से जुड़े anokhe tathyo और rahashya की जानकारी के लिए।अगर आपने भी मेरी तरह थोड़ी बहुत science(विज्ञान) पढ़ी है, और अगर आप को भी vigyan के कुछ अनोखे सवालो में रूचि है तो आप HindiFacts पर इसका आनंद ले सकते हो।
|
hindifacts author |
सबसे पहले आपको को मेरा आदाब! चलिए में मेरे बारे में थोडा आपको बताता हूँ ।- दोस्तों मेरा नाम Md. Ramzan shaikh है। और में गुजरात राज्य के वलसाड जिले का रहने वाला हूँ। मेरी उम्र अभी 21 साल की है।और मैंने वलसाड के एक साइंस कॉलेज से B.Sc. (Bachelor of Science) की डिग्री हासिल की हे, इसके आलावा में अभी पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा हु Analytical chemistry सब्जेक्ट से!
और में आपको बता दू की मुझें पढाई के साथ साथ विज्ञान से जुड़े अनोखे तथ्यों और रहश्यो की जानकारी प्राप्त करना और उसे लोगो के साथ share करना अच्छा लगता है। इसीलिए मैंने इन्टरनेट पर थोडा रिसर्च किया, और मुझें ये प्लेटफोर्म मिला जिसकी वजह से ही आज में आपके साथ विज्ञान से जुड़े अनोखे तथ्यों और रहश्यो की जानकारीयाँ share कर पाता हूँ।
हालाकि में YouTube पे भी ये सभी जानकारी share करने की कोशिश करता हु। जिससे की अधिक से अधिक लोगो तक जानकारी पहोंचाई जा सके।अगर आपको भी videos देखने में इंटरेस्ट है तो आप हमारे YouTube channel -HindiFacts को subscribe कर सकते है।
दोस्तों hindifacts.in की सुरुआत 22 जून 2019 में हुई थी। और hindifacts.in पर आपको विज्ञान से जुड़े अनोखे तथ्यों और रह्श्य नए इन्वेंशन के साथ साथ यहाँ पर आपको इतिहास से जुड़े कई सारे अनोखे रहश्यमय तथ्य को जानने का मौका मिलता है।
HindFiacts का लक्ष्य
⦁ हम आपको vigyan से जुड़े anokhe tathyo और rahashya की जानकारी प्रदान करेंगे वो भी बहुत ही आसान शब्दों में.
⦁ ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करना. और उनके ज्ञान में बढ़ोतरी करना.
⦁ आपके लिए अंतरिक्ष से जुड़े कई सारे ऐसे रहश्यो को उजागर करेंगे जो आज तक आपको परेशान करते रहे है.
⦁ आपको किसी भी इन्वेंशन के बारे में आप जानना चाहते हो तो आप सिर्फ 1 क्लिक में जानकारी ले सके.
⦁ आपके लीए टेक्नोलॉजी और विज्ञान से related भी बहुत सी अनोखी जानकारी प्रदान करना.
⦁ और सबसे आखिरी में अगर आपको इतिहास में थोड़ी सी भी दिलचस्पी है तो चिंता न करे क्योंकि हम उसे पूरी कर देंगे.
⦁ इसीलिए विज्ञान से जुड़े अतरंगी सवालों के जवाब के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को consider कर सकते है!
अगर आपका कोई सवाल या फिर कोई सुजाव है तो आप हमें हमारे contact us पेज पर से बहुत ही आसानी से contact कर सकते हो. या फिर आप हमें direct निचे दिए गए ईमेल पर हमें mail भेज सकते है।
- Email :-hindifacts333@gmail.com
- LinkedIn :-ramzan24
हमें आनंद होगा आपका message पढ़ कर। तो जल्दी से अपने सवाल हमें भेजीए!
Follow me on Social Media
1. follow on FACEBOOK page
2. follow on YOUTUBE
To Top