Radio ka avishkar kisne kiya?
रेडियो का अविष्कार किसने किया
Q.रेडियो का अविष्कार किसने किया और कब किया ?
➤रेडियो का अविष्कार गिग्लेल्मो मार्कोनी ने दिसंबर महीने में सन 1895 में किया.
![]() |
Radio ka avishkar kisne kiya |
✍️रेडियो का अविष्कार और इतिहास में एक नजर👀
सन 1896 से लेकर 1897 तक मार्कोनिने लन्दन में बहुत सरे शो किए. और वहा पर बिना तार की मदद से सन्देश को एक जगह से दुसरे जगह पर सफलता पूर्वक भेजा. इनका ये प्रयोग उस समय में यूरोप में काफी ज्यादा प्रचलित हुआ था. इसके बाद सन1897 में इस रेडियो की रेंज को १२ मिल तक बाधा लिया. और इस सफलता के बाद उन्होंने अपनी रेडियो कंपनी स्थापित की जिसे मार्कोनी कंपनी के नाम से जाना गया.
गिग्लेल्मो मार्कोनी के इसी महँ रेडिओ के अविष्कार के लिए उन्हें सन 1909 को 33 साल की उम्र में उन्हें नोबेल पुरुष्कार से सन्मानित किया गया. इसके अलावा सन 1930 में उन्हें रॉयल एकेडमी सोसाइटी का अध्यक्ष बना दिया गया.
➤Interesting facts about the radio in hindi
1. दोस्तों सुरुआती दौर में रेडियो को “wireless telegraphy” कहा जाता था. जिसकी वजह से उसका नाम बादमे wireless हो गया.
2. सन 1859 में भारितीय इतिहास के महाँन वैज्ञानिको मेसे एक डॉ.सुभासचंद्र बोझ रडियो को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की कोसिस किया था, लेकिन वह उसमे असफल रहे थे.
3. रडियो की दुनिया में उपयोग होने वाला broadcasting शब्द रेडिओ ट्रांस्मिसन के लिए होता हे.
4. दोस्तों क्या आपको पता हे? 13 फरवरी को वर्ल्ड रेडियो दिवस के नाम से मनाया जाता हे.
5. दुनिया में सबसे पेला विज्ञापन सन 1923 में दिखाया गया था.
6. एक अनोखा intersting fact ये हे की सन 1930 के दसको में रेडिओ के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था. जिसका किराया तक़रीबन 10 रूपया लेते थे.
7. इतिहास के महाँन नेता हमारे रास्ट्रीयपिता करमचंद गाँधी ने रेडियो पर ही भारत छोडो की बात की बात की थी. जिसकी वजह से सन 1942 में अंग्रेजो ने रडियो पर बैन लगा दिया था.
8. दोस्तों क्या आप जानते हो की भारत में रेडिओ की सुरुआत 13 जुलाई 1927 में हुई थी. जोकि कोलकाता में सुरु किया गया था.
9. दोस्तों हमारे देश में आज़ादी से पहले किसी भी प्राइवेट कंपनी को रेडयो का उपयोग करने की परमिशन नहीं था. लेकिन आखिर में 2001 में सबसे पहला प्राइवेट रेडिओ स्टेशन बेंगलोर में खोला गया था.
10. एव्डियो ट्रांस्मिसन की भविष्यवाणी सन 1860 में ही क्लार्क मेक्सवेल द्वारा किया गया था.
📘ये भी पढ़े!
- मोनालिसा की पेंटिंग इतनी फेमस क्यों है?😲 कौन थी मोनालिसा?
- जानिए आखिर बल्ब का अविष्कार किसने किया और साथ ही बल्ब का पूरा इतिहास.
- बुध ग्रह से जुड़े 10 अनोखे रोचक हिंदी तथ्य-mercury planet in hindi
- जानिए सॅटॅलाइट(satellite) किसे कहते है? और ये कैसे काम करते है?🚀
- जानिए आखिर इस पुरे विश्व में कितने देश है?🌍
- आज के आधुनिक मोबाइल का अविष्कार किसने किया था?📱
तो दोस्तों मुजे उम्मीद है की आपको मेरा ये लेख रेडियो का अविष्कार किसने किया पसंद आया होगा.अगर आपका कोई सवाल हे या फिर कोई सुझाव हो तो आप हमें निचे कमेंट में बता सकते हो.पोस्ट को पढने के लिए आपका धन्यवाद🙏