Television ka avishkar kisne kiya?😮
➮tv ka avishkar kisne kiya
Q.Television ka avishkar kisne kiya?
![]() |
television ka avishkar kisne kiya |
➯History about Television in hindi
दोस्तों टीवी यानि की टेलीविज़न आज के ज़माने की बहुत ही विश्व प्रख्यात चीजो मेसे एक हे. अब आप ही बताइए भला! क्या आप बिना टीवी के एक हफ्ते रह सकते हे? अधिकतर लोगो का जवाब होगा ना. दोस्तों टीवी की दुनिया ने 21विं सदी की काया पलट करने में इसका एक बहुत बड़ा योगदान रहा हे. आज हम आपना पूरा दिन तक बिता सकते हे बना बोर हुए. फ़िलहाल इतनी ज्यादा चीजे प्रसारित होती हे की कभी कभी तो हम लोग सोच में पड जाते हे की यार… आज कोनसा शो देखे. आखिर आप कितना समय बिताते हे टीवी के साथ हमें comment में लिख कर जरूर बताइए.
दोस्तों जैसे की हमें पता हे विज्ञानं की दुनिया में सभी चीजे एक दुसरे से कनेक्टेड होती हे. वैसे अगर में आपके सवाल का जवाब दू की आखिर टेलीविज़न का अविष्कार किसने किया तो इसका क्रेडिट किसी एक व्यक्ति को देना मेरे हिसाब से ना-इंसाफ़ी होगी. हलाकि टीवी के मुख्या निर्माताओ को उनका श्रेय जरुर मिलता हे.
टेलीविज़न शब्द ग्रीक प्रेफिक्स tele + vision को मिलकर बना हे. जिसका अर्थ होता हे, (दूर द्रष्टि- यानी की किसी चीज को कुछ दुरी से देखना ) टीवी के अविष्कार सुरुआत होती हे सन1830 के आस पास जब electrical telegraph की खोज हुई जिससे की आवाज को (ट्रांसमिट) यानि की एक जगह से दूसरी जगह भेजना आसन हो गया.
और कुछ ही समय बाद दुनिया के महाँन इन्वेन्टर कहे जाने वाले थॉमस एडिसन ने फ़ोटो ट्रांसमिशन का प्रयोग सफलता पूर्वक किया. जिसमे उन्होंने एक photo को पतले वायर के मदद से इलेक्ट्रिक माध्यम में परिवर्तित करके एक जगह से दुसरे जगह भेजा.
इसके बाद एक अहम भूमिका निभाई रेडिओ के आविष्कार ने! रेडिओ के आविष्कार ने लोगो को एक नया माध्यम प्रस्तुत किया सिग्नल को हवा के माध्यम से भेजने के लिए.
इसके बाद आखिर में फिलो फार्न्सवर्थ ने अपनी अहम् भूमिका निभाई. फार्न्सवर्थ ने 15 साल की उम्र सेही टेलीविज़न के बारे में सोचना सुरु कर दिया था. एक बार जब वो सब्जी की खेती में काम कर रहे थे. तब उन्हें अचानक एक ख्याल आया की हम किसी भी विडियो यानि की picture को बहोत सारे छोटे छोटे photo में तोड़ कर उन्हें इलेक्ट्रिक सिग्नलो में विभाजित करके वायर के माध्यम से ट्रांसमिट कर सकते हे.और एक स्क्रीन पे इन सिग्नलों को कैथोड रे ट्यूब की मदद से स्क्रीन पर प्रदर्शित कर सकते हे. इन सिग्नलों की रफ़्तार इतनी ज्यादा रखेंगे जिससे की हमारी आँखों को एक photo की बजाय एक पूरी मूवी दिखेगी.
और उनके ईसि ख्याल की मदद से फार्न्सवर्थ ने सन1927 में पहला चलित टीवी का अविष्कार किया. और आपको बता दू की ये ब्लैक एंड वाइट टीवी था. इसके बाद टीवी की क्रांतिकारी बदलाव सुरु हो गए. और इसके अगले ही साल सन 1928 में ही कलर टीवी की खोज हो गई.
➯History about Television in india
➤AMAZING FACTS ABOUT TELEVISION – टीवी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
📘ये भी पढ़े!
- मोनालिसा की पेंटिंग इतनी फेमस क्यों है?😲 कौन थी मोनालिसा?
- जानिए आखिर बल्ब का अविष्कार किसने किया और साथ ही बल्ब का पूरा इतिहास.
- बुध ग्रह से जुड़े 10 अनोखे रोचक हिंदी तथ्य-mercury planet in hindi
- जानिए सॅटॅलाइट(satellite) किसे कहते है? और ये कैसे काम करते है?🚀
- जानिए आखिर इस पुरे विश्व में कितने देश है?🌍
- आज के आधुनिक मोबाइल का अविष्कार किसने किया था?📱